Monday, 24 July 2023

सबसे प्यारा

इतने बडे जहां में तू हैं एक आधार 
सबसे प्यारा सबसे न्यारा 
माता-पिता की ऑखों का तारा
हंसता रहे खिलखिलाता रहे
ऐसा लगता जग हमारी बाहों में
तुझे देख हम वारे  वारे जाएं 
तू झूले हमारी बाहों का झूला 
धरती- अंबर का मिलन 
उनके बीच में हमारा प्यार  - दुलार 
बगिया हमारी खुशबू से दमकती रहें 
खुशी से महकती रहे 

No comments:

Post a Comment