Sunday, 23 July 2023

मेरा घर

एक घरौंदा हो अपना भी ऐसा
जहाँ सूरज की लालिमा
चंद्रमा की चांदनी 
बरसती रहे 
हरियाली की हर हर हो
पंछियों की चहचहाहट हो
ऊपर खुला नीला आकाश 
नीचे विशाल धरती
इनके मध्य अपना प्यारा सा आशियाना हो 
अपनों का साथ हो
प्यार की भरमार हो
सब साथ साथ खुशियाँ बांटे 
दुख में सब एक-दूसरे का सहारा बने
जो भी हो 
मिल - बाँट कर खाएं 
संतोष और धीरज का वास रहें 
ऐसा अपना एक प्यारा सा परिवार हो 
सुंदर घर , प्यारा सा परिवार 
ऐसी ही इच्छा है बारम्बार। 

No comments:

Post a Comment