Sunday, 9 July 2023

बडी बात ??

हार जाना बडी बात नहीं है
हार मान लेना बडी बात है
दुख आना बडी बात नहीं है
दुख का सामना करना बडी बात है
क्रोध आना कोई बडी बात नहीं है 
क्रोध को काबू में करना बडी बात है
प्रेम करना बडी बात नहीं है
प्रेम निभाना बडी बात है
ऑखों में ऑसू आना बडी बात नहीं है
अपने ही हाथों से ऑसू पोछना बडी बात है
हंसी उडाना बडी बात नहीं है
सबको हंसाना बडी बात है
चिंता करना बडी बात नहीं है
चिंता का हल ढूँढना बडी बात है
सपना देखना बडी बात नहीं है
सपने को साकार करना बडी बात है
असफल होना बडी बात नहीं है
सफलता हासिल करना बडी बात है
चुनौती देना बडी बात नहीं है 
चुनौती का सामना करना बडी बात है
जो चीज हमारे हाथ में नहीं है 
यह सोचकर 
जो चीज हमारे हाथ में है
वह करना बडी बात है 

No comments:

Post a Comment