हर बार जीता ऐसा तो होता नहीं
कई बार हारा
कई बार गिरा
कोशिश जारी रहा
गिरते रहे , उठते रहे
हारते रहे , जीतते रहे
जीत में हार का बडा योगदान
हारते नहीं तो जीतते नहीं
हर हार में जुनून था जीत का
जीतुगा जरूर
इस हार से हार नहीं मानूँगा
आज तो ऐसा लगता है
हार भी कह रहा है
जानता हूँ तुम जीतोगे
मुझे हराकर ही मानोगे
No comments:
Post a Comment