Thursday, 14 September 2023

एहसान का एहसास

कर्ज ले लो किसी से 
उतर जाएंगा
ब्याज सहित 

एहसान मत लो
वह कभी उतरता नहीं है
बल्कि एहसास कराता रहता है

कर्जदार चुकाने के बाद तन कर खडा हो जाता है
एहसान वाला ऑखें भी नहीं मिला पाता ।


No comments:

Post a Comment