Friday, 29 September 2023

सबको जाना है

गणपति विसर्जन हो गया
बडी धूमधाम से 
जैसे बप्पा को लाए थे वैसे ही बिदाई भी दी
यह कुछ दिन तो इतने आनंदित थे जिसकी कोई सीमा नहीं 
आखिर भगवान पधारे थे हमारे यहाँ 
भगवान ने प्रस्थान किया 
आशीर्वाद दिया
अगले वर्ष आने के लिए कह कर गए 
वैसे तो ईश्वर हमेशा हमारे साथ ही रहते हैं 
वह कहीं जाते नहीं 
बिदा करते समय मन भारी हो जाता है
बिदाई बहुत दुखदायी होती है
किसी की भी बिदाई हो 
बेटी को बिदा करना अपनी जान को किसी को सौपना 
हर पालक बेटी को बिदा करते समय प्रसन्न होने के साथ उदास होता है
लेकिन प्रकृति का नियम है
यहाँ कोई स्थिर नहीं 
वह चाहे संबंध हो या फिर यह शरीर ही
सब छूट जाता है एक वक्त 
गणपति जाते जाते यही संदेश देते हैं 
जब तक हो तब तक खुश रहो
खुशियाँ फैलाओ 
जाना तो एक दिन है ही ।

No comments:

Post a Comment