कुत्ता वफादार
लोमड़ी चालाक
शेर खूंखार
हाथी बलवान
साॅप जहरीला
गधा मेहनती
गाय सीधी - सादी
बंदर चंचल
बिल्ली धूर्त
घोडा तेज तर्रार
बाज फुर्तीला
और भी न जाने कितने
एक मनुष्य ही ऐसा प्राणी
जो अपनी सारी विशेषताओं के साथ सुशोभित
सबसे अलग सबसे बुद्धिमान
वह चाहे तो क्या नहीं कर सकता
उपयोग और दुरूपयोग
सब उसके हाथ में।
No comments:
Post a Comment