गढा है संजोया है
आज उन्हीं लोगों ने विक्रम को चांद पर भेजा है
धरती से चांद की दूरी तय करने में सहभागी वैज्ञानिक
गुरू की पाठशाला में तैयार हुए
नींव ब्लेकबोर्ड से पडी
जा पहुंचे अंधेरे को चीरते हुए गगन पर
योगदान उन गुरूओं का भी है
जिनके कारण धरती से चांद की दूरी मापी
हर एक गुरू को नमन
No comments:
Post a Comment