Tuesday, 5 September 2023

Happy Teachers day

धरती पर संवारा है 
गढा है संजोया है
आज उन्हीं लोगों ने विक्रम को चांद पर भेजा है 
धरती से चांद की दूरी तय करने में सहभागी वैज्ञानिक 
गुरू की पाठशाला में तैयार हुए 
नींव ब्लेकबोर्ड से पडी
जा पहुंचे अंधेरे को चीरते हुए गगन पर
योगदान उन गुरूओं का भी है
जिनके कारण धरती से चांद की दूरी मापी 
हर एक गुरू को नमन 

No comments:

Post a Comment