Sunday, 1 October 2023

सृष्टि का नियम

किसी ने पेड लगाया 
हमने उसका लाभ उठाया 
किसी ने फूल लगाया
खुशबू उसकी हमने ली
किसी ने घर बनाया
उसका आनंद हमने लिया
किसी ने गुलामी की जंजीरों को कांटा 
आजादी की हवा में सांस हमने ली
किसी ने किया तो वह हमको मिला
हम करेंगे तो किसी और को
यही तो नियम है सृष्टि का
सृजन कोई और उपभोग कोई और 
कर्म करना है बिना यह सोचे 
उसका फल हमको मिलेगा या नहीं  

No comments:

Post a Comment