Saturday, 7 October 2023

एक जन्म ही काफी है

पति शराबी हो 
उसको शराबी न बोला जाएं, छुपा कर रखा जाएं 
वह नशेडी हो गंजेडी हो लेकिन उसकी गंध नहीं खराब लगनी चाहिए 
पति गरीब हो लेकिन उसको यह एहसास न कराया जाएं 
क्योंकि उसके अहम् को चोट लगती है
भले आप फटेहाल जिंदगी जीए 
वह कुछ भी करें लेकिन उसका विरोध न करें 
नहीं तो आप झगड़ालु औरत मानी जाएंगी 
उसके संबंधी कुछ भी कहें लेकिन आपको बुरा नहीं मानना है
एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देना है क्योंकि आप समझदार है
वह चार लोग के बीच तमाशा करें लेकिन आप हंसती रहें 
आप जवाब न दे नहीं तो उसकी तौहीन हो जाएंगी
अगर आप पर हाथ उठाता है तो क्या हुआ
यह तो उसका अधिकार है
वह बात बात पर चीखे - चिल्लाए और मुंह फुलाए 
लेकिन आप नहीं 
आप जोर आवाज में बात भी न करें 
उसको कुछ पूछना मतलब टोकना वह न करें 
आपके पैसों का हिसाब नहीं लेकिन वह आप पर पैसा देकर एहसान कर रहा है
वह आपके रिश्तेदारों को तवज्जों न दे लेकिन आप उसके रिशतेदारों के लिए पलक - पावडे बिछाकर तैयार रहें 
आपकी पसंद- नापसंद कोई मायने नहीं 
उसको क्या अच्छा लगता है यह देखना है
बच्चों की जिम्मेदारी आपकी है उसकी नहीं 
वह नहीं सही करेंगा तो उसके पीछे कारण आप है
सही हुआ तो उसका श्रेय वह लेगा
वह कहता है बहुत प्यार करता है
प्यार के नाम पर गुलाम बना कर रखता है
कहीं आना नहीं जाना नहीं अपनी मर्जी से
बस उसके साथ रहना
दुनिया को दिखाना कि 
हम साथ-साथ है 
हमारा खुशहाल परिवार है
भले लोगों की ऑखों में ऑसू हो
उसे उससे कोई फर्क नहीं पडता 
न जाने कितनी ऐसी खूबियों से भरा यह पति रूपी जीव
पत्नी बनना यानि सब कुछ सहना 
उसकी गलतियों पर पर्दा डालना हालांकि वह उनको गलतियाँ नहीं समझता है
आपसे उसने शादी की है मतलब आप पर और आपके परिवार पर एहसान किया है
कमोबेश हमारे यहाँ की सभी पत्नियों की यही स्थिति  
उसके बाद भी सात जन्मों की बात की जाती है
एक जन्म ही काफी है ।

No comments:

Post a Comment