Wednesday, 24 January 2024

एक था मोदी

राम जी की निकली सवारी 
राम जी की कृपा है न्यारी 
मोदी जी की प्रधानमंत्री योजना की सबको बधाई 
सबके साथ मिला हमारे रामजी को भी अपनी अयोध्या 
पांच सौ वर्षों की सघन तपस्या 
सबके समक्ष थी मंदिर की समस्या 
राम लला रहें टेंट में 
हम विराजें घर में 
कचोटता था मन
सबसे बडी थी दुविधा 
कैसे हल निकले यह थी सबसे बडी समस्या 
आया आदेश न्यायालय का 
किया पालन इस तपस्वी ने
नरेन्द्र भाई का क्या बखान करें 
हमारे सपने को जो साकार करें 
राम राज्य को स्थापित करें 
बडे प्रेम से हर एक से गले लगे 
सदियों याद रहेगा 
एक था मोदी 

No comments:

Post a Comment