Wednesday, 10 January 2024

बचो शुगर से

बहुत खा लिया मीठा
अब बस करना है
क्योंकि जीना है
जीभ पर नहीं
जीवन में मिठास भरना है
क्या कडवा
क्या मीठा
अंदर जाकर बन जाता इनका घोल
कडवा भरता कडवाहट
मीठा भरता मिठास
ऐसा हमको होता है महसूस
चिकित्सक कुछ और ही कहते
शुगर के मरीज बन जाओगे
अब उम्र नहीं मिठाई की
बची है रूखी सुखी खाने की
चंद बरसों और पलों को
सुकून से गुजारने की
इसलिए सब शुगर के मरीजों से
गुजारिश है
अब मिठाई नहीं
बीमारी पर ध्यान दे
अनावश्यक और बीमारी को निमंत्रण न दे
स्वयं भी सुकून से रहे
परिवार जनों को भी रहने दें
यह जानलेवा डायबीटीस
करता है हर अंग पर जम कर प्रहार
खोखला कर डालता है तन
तब हो जाय 
समय रहते सचेत

No comments:

Post a Comment