Wednesday, 10 January 2024

बचे ऐसे लोगों से

अपना रास्ता स्वयं बनाना पडता है
यहाँ भटकाने और धक्का देने को लोग तैयार हैं
न रास्ता बनाओगे तो बाहर का रास्ता दिखा देंगे
हर जगह ऐसे शख्स विद्यमानहैं
उनसे रहना है सावधान
मुख पर चिकनी चुपड़ी
पीठ पीछे निंदा
चुगली करने में ये माहिर
इनका काम ही यही होता है
स्वयं के गिरेबान में झांक कर देखें
हजार बुराइयाँ
आपके सामने टिक नहीं सकते
इसलिए नीचा दिखाने की कोशिश
पता नहीं क्या मजा आता है
ईश्वर से भी डर नहीं
ये स्वयं को भली-भांति जानते हैं
पर फिर भी बाज नहीं आते
चटखारे लेकर  हमेशा दूसरों की चर्चा
अगर ऐसा शख्स है आपके आसपास
तब उससे सावधान
उसकी किसी भी बात पर विश्वास नहीं
यह तो आपकी नजर में अच्छा बने रहेंगे
पीठ पीछे आपके बारे मे अफवाह फैलाएगे
और आप भांप भी नहीं पाएंगे
सांप और बिच्छू से भी खतरनाक
इनका डंक सालोसाल चलता है
ऐसे आते तो है 
मानव की श्रेणी में
पर है नहीं
जो दूसरों के दुख का मखौल उडाए
किसी की व्यर्थ में प्रतिष्ठा खराब करें
वह तो नराधम है

No comments:

Post a Comment