Monday, 8 January 2024

आप हो वजह

किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएं 
आपकी वजह से 
किसी भूखे का पेट भरने का सौभाग्य मिल जाएं 
किसी जरूरतमंद की सहायता करने का
किसी गिरे हुए को उठाने का 
 किसी के ऑसू पोछने का
मौका अगर मिल जाएं 
तो उसे छोड़ना नहीं है
ईश्वर की आप पर कृपा है कि आपको चुना है
उसकी दुआ आपको लगेगी 
यह आपकी अपनी वह कमाई है 
जो किसी भी कीमत पर खरीदी नहीं जा सकती
न कोई छीन सकता है
यह आपके साथ ही रहेंगी
आप हो वजह तब आप भी तो खुश 


No comments:

Post a Comment