Thursday, 18 January 2024

पेड़ का नेचर

पेड़ कैसा है
विशालकाय है
दिलदार है
छायादार है
सहनशील है
धैर्य वान है
मिट्टी से जुड़ा है
संघर्ष शील है
दान शील है
वसंत - पतझड़ के संग है
स्वार्थ विहीन है
समभाव है
जो आता उसके द्वारे 
उसे अपनेपन से ही मिलता 
बच्चों- बडों- युवा 
औरत - मर्द 
अमीर - गरीब 
जात- पाति- धर्म सबसे परे
यह बस सबको अपना सर्वस्व बांटता 
नहीं किसी से कुछ अपेक्षा 
पत्थर के बदले भी फल
ऐसा है इसका नेचर ।

No comments:

Post a Comment