Thursday, 11 January 2024

बचपन

बचपन तो बचपन है
मौज - मस्ती कर लो
नाच गा लो 
खुशियाँ मना लो
मिट्टी में धूल उडा लो
पानी में छप छप कर लो
यह समय फिर न आनेवाला 
यह बचपन है साहब 
जीवन का स्वर्णिम काल

No comments:

Post a Comment