Saturday, 13 January 2024

कीचड़ में कंकड़ मारने से कोई फायदा नहीं

कीचड़ में पत्थर मारोंगे
वह आप पर ही आएगा
कीचड़ के पास जाएंगे
वह बदबू करेंगा
इसमें दोष उसका नहीं
बदबू करना उसका धर्म और कर्म
यह उसे मिला हुआ है
कितना भी सुगंधित कर लो
इतर और सेंट मिला दो
वह बसाएगा ही
बिना बदबू के उसका असतित्व ही नहीं
पता चला कि 
आपको भी उसने अपने लपेटे में ले लिया
समाज में भी 
आस-पड़ोस में भी
ऐसे बदबू फैलाने वाले लोग मिल जाएंगे
आप अगर उनसे उलझना चाहते हैं
तब आपको भी उनकी तरह होना पडेगा
किसी ने आपको कुछ कहा
आपने भी उसी तरह प्रत्युत्तर दिया
तब आपमें और उसमें फर्क क्या
इंसान होने के नाते कभी-कभी करना पडता है
तब तो आप उसकी लपेट में आ गए
संगत का असर तो पडता ही है
तब ऐसे तथाकथित बदबूदार से दूर रहें
उसे अनदेखा कर दे
बदबू के पास कौन जाना चाहेंगा
नाक पर हाथ रखकर दूर हट जाते हैं
ऐसे ही इनके साथ भी रहे
ज्यादा अहमियत मत दे
उनको ताकने झांकने दे
दूसरों के घर में क्या चल रहा है
क्योकि उनकी लायकियत ही वही है
जब तक ऐसा नहीं करेंगे
उनको शांति नहीं मिलती
चलता फिरता अखबार है
पर अखबार तो ज्ञान देता है
ये दुश्चर्क फैलाते हैं
तब जरा सावधान

No comments:

Post a Comment