Saturday, 27 January 2024

समय निकालो अपने लिए

कुछ अपने लिए समय निकालो 
जी भर कर खिलखिलाओ 
जी भर कर रो लो 
जी भर कर बातें कर लो
जी भर कर घूमो
इधर-उधर की बकवास करो 
बिना वजह मुस्करा लो
जो खाना है मनपसंद खा लो
टी वी देखो मोबाइल चलाओ
अखबार के पन्ने चाट जाओ
किताब पढ लो 
गाना गा लो न अच्छा तो बाथरूम में ही सही
नाच लो सबके सामने न सही शीशे के सामने ही सही
शब्दों को मत तोलो 
जी भर कर भावना व्यक्त कर लो
जिससे मिलना है मिलो 
जिसको छोडना है छोड़ दो
अपने दिमाग पर स्ट्रेस मत डालो
अनुशासन और व्यवस्थित इतना भी मत बनो
जीवन ही मशीन बन जाए 
ज्यादा सोचना नहीं करना अपने मन की
जो होगा सो होगा , देखा जाएंगा
एटीट्यूड में रहो 
इतरा लो गर्वित हो लो
 इतना क्यों पाबंदी लगा रखी स्वयं पर
रहना तो हमेशा नहीं है यहाँ 
जग को तो छोड ही जाना है
कुछ समय निकालो अपने लिए 
नहीं  तो याद रखना
यह समय ही निकल जाएंगा 
तुमको छोड़ कर 

No comments:

Post a Comment