अपने हिस्से की हर तकलीफ
तकलीफ सहने की भी एक हद तक
अब तो सीमा पार हो चुकी
रब का शुक्रिया
हर तकलीफ को सहने की क्षमता दी
लगा ही नहीं
कुछ तकलीफ हुई
सब आसान हो गया
सब लगता है कल की बातें
बातें करते करते उम्र गुजर गयी
कुछ हिस्सा ही बाकी है
वह भी आपकी कृपा दृष्टि से गुजर ही जाएंगी
सोचती हूँ
पीछे मुड़कर देखती हूँ
सब अच्छा सब ठीक
जो गुजरा वह भी अच्छा
जो गुजर रहा है वह भी अच्छा
जो गुजरेंगा वह भी अच्छा
No comments:
Post a Comment