Thursday, 8 February 2024

मानव हो ??

वो ऐसा है वो ऐसी है
कहने वालों 
जरा अपनी जिंदगी में भी झांक लिया करो
तुमने अपनी जिंदगी का ठेका लेकर रखा है
किसी और की नहीं 
यह ताक-झांक बंद कर अपना काम करो 
अपने को जज करो 
किसी और को नहीं 
मानव हो मानव बनो
खुदा और ईश्वर बनने की कोशिश मत करो 

No comments:

Post a Comment