Friday, 12 April 2024

सोचो अगर भूख ना होती तो

सोचो अगर भूख ना होती
सब पडे रहते आराम से
ना काम ना जाने कोई फिकर 
घूमते रहते सोते रहते
ना कोई अमीर होता ना कोई गरीब होता
सब मनमौजी होते
आटे - दाल - चावल की फिक्र नहीं 
रोजी के लिए कोई जुगाड़ करना ही नहीं 
एकदम आजाद प्राणी 
ना परिवार संभालने की जिम्मेदारी ना कुछ और 
लेकिन यह पेट जो मिला है आदमी को
जीवन के सारे रास्ते यही से जाते हैं 
यही से हर राह निकलती है 
तन - मन सब इसी से चलता
भूख क्या ना कराये??
इसलिए तो ईश्वर ने पेट बनाया 
उसमें भूख बनायी 
ताउम्र भरते रहो 
यह कभी भरता नहीं 
भूख ना होती तो शायद इंसान, इंसान भी ना होता ।

No comments:

Post a Comment