Sunday, 22 December 2024

प्रेम

प्रेम की परिभाषा 
वह इसकी मोहताज नहीं
न इसे प्रचार की जरूरत न विज्ञापन की
महसूस कर लो 
अनमोल है बहुत
देने वाला देकर ही खुश
बदले में भले कुछ ना मिले 
हां एक बात है 
प्रेम के बदले प्रेम तो चाहिए 

No comments:

Post a Comment