Sunday, 19 January 2025

पल दो पल

पल दो पल की जिंदगी
कुछ पल अपने लिए भी निकाल लो 
ऐसा न हो कि ये पल निकल जाए 
तुम ताकते रह जाओ 
फिर न आने वाला 
नहीं लौटता है पल
गुजर गया तो पीछे मुड़कर नहीं देखता 
हर पल मूल्यवान 
यह है उसको पता
तुमको भी यह बात हो अच्छी तरह पता 
मत करो देर 
लपक लो 
जी लो जी भर 
कल का क्या पता 
आज तो जी लो 

No comments:

Post a Comment