कहानी आपकी
लेखन आपका
हस्तक्षेप दूसरों का
हरगिज न होने दें
नायक आप ही हो
जैसी लिखना हो लिखे
जैसा मोड़ना हो मोड़े
जैसे सजाना हो सजाएं
जैसी मर्जी हो वह रुप दें
अपनी कहानी से जी भर प्यार करें
जो अच्छा नहीं लग रहा उसे हटा दें
जिस बात से परेशान हो रहे हो
वह बात छोड़ दें
हमें किस बात से खुशी मिलती है
उसके पन्ने को उससे सजाएं- संवारें
मनभावन रंग भरें
सुंदर चित्र कारी करें
ऐसी रचना करें
कहने वाले भी कहें
यह कौन चित्र कार है जिसकी रचना इतनी लाजवाब है
No comments:
Post a Comment