लेकर साथ आए हो तुम
नववर्ष में नया कुछ हो
मन प्रफुल्लित और उल्लसित हो
प्रभात की किरण से कण - कण प्रकाशित हो
संबंधों में मधुरता , दिल में विश्वास हो
हमारे साथ- साथ चलना
हम पर आशिर्वाद बनाए रखना
अपनों के संग हंसे - खिलखिलाएं
जीवन का सुमधुर संगीत सुनाए
ज्यादा नहीं बस मन की खुशी मिले
बदलाव तो अवश्य भांवि है
जीवन का यही तो मर्म है
अपने न बदले
उनका स्नेह कायम रहे
ईश्वर का आशिर्वाद रहें
जिंदगी गुजरती जाएंगी
तुम तो आओगे और जाओगे
अपनी यादें छोड़ जाओगे
हमारी झोली में भी कुछ खुशियां भर जाओगे
हम जब तक रहेगें
तब तक तुम्हें याद करेंगे
हर वर्ष की अपनी देन अपनी विशिष्टता
तुम क्या दोगे
हम भी देखेंगे
अभी तो नव आशा संचार कर रही
अपने नववर्ष का मन से स्वागत कर रही
दिल है कि मानता नहीं
झूम - झूम कह रहा
HAPPY NEW YEAR
No comments:
Post a Comment