कितनी संपत्ति अर्जित की
कितने बड़े लोगों से परिचय है
गाड़ी - बंगला कितने
कौन से ब्रांड के कपड़े
कौन सा शहर में निवास
देश में या विदेश
शिक्षा और रुतबा
सैलरी और अर्निंग
यह सब तो तभी मायने रखते हैं
जब किरदार सही हो
चरित्र की तुलना किसी से नहीं
कोई जाने या न जाने
व्यक्ति स्वयं जानता है
अपने से झूठ नहीं बोल सकता
चाल और चरित्र अच्छा हो
बाकी तो सब आनी - जानी
No comments:
Post a Comment