Saturday, 13 September 2025

रंग

जीवन का हर रंग तुम
तुम बिन जीवन बेरंग 
सतरंगी भी इंद्र धनुषी भी 
एक रंग जो सब पर भारी 
वह है प्यार का रंग 
इसी रंग में रंगी दुनिया सारी 
यह न हो तो जीवन में न रस
न उमंग- उत्साह
जीने की चाह 
कुछ करने का जज्बा 
सब आ जाता 
जिस पर यह चढ़ जाता 

No comments:

Post a Comment