चुप्पी में ही है भलाई
क्या करोगे समझाकर
सफाई देकर
जब सामने वाला सुनना ही न चाहे
समझना ही न चाहे
धारणा बना ली हो
तुम गलत ही हो
हमेशा गलत ही रहोगे
मौन वह कह देता है
जो शब्द नहीं कह पाते
असमर्थ हो जाओ जब
मौन धारण कर लो तब
समय सब समझा देगा
बस थोड़ा धैर्य
सही ,सही ही रहेगा
गलत , गलत ही
बस समझ का फेर है
जिस दिन समझ आ जाएगा
सब कुछ बदल जाएगा
No comments:
Post a Comment