Monday, 27 October 2025

मौन

मौन रहो जब सब हो रास्तें बंद 
चुप्पी में ही है भलाई 
क्या करोगे समझाकर 
सफाई देकर
जब सामने वाला सुनना ही न चाहे 
समझना ही न चाहे 
धारणा बना ली हो 
तुम गलत ही हो 
हमेशा गलत ही रहोगे
मौन वह कह देता है 
जो शब्द नहीं कह पाते 
असमर्थ हो जाओ जब
मौन धारण कर लो तब
समय सब समझा देगा 
बस थोड़ा धैर्य 
सही ,सही ही रहेगा 
गलत , गलत ही 
बस समझ का फेर है 
जिस दिन समझ आ जाएगा 
सब कुछ बदल जाएगा 


No comments:

Post a Comment