उप चुनाव के नतीजे आ गये है।
गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश का परिणाम सामने है।
दस्तक है की अगर काम बराबर नहीं तो हम किसी के नहीं।
लोकतंत्र है जनता कब कौन सा फैसला ले कहा नहीं जा सकता।
अतः सावधान होने की जरूरत है मोदीजी।
अच्छा अवसर है जनता पर अपनी चाप छोड़ने का और पैठ बनाने का।
अपनी प्रतिभा और कार्य को साबित करने के अवसर को हाथ से जाने मत दीजिये।
भारत के उन्नति और विकास में सहभागी बनिए।
ताकि भविष्य में आपको अच्छे कामो और तरक्की के लिए याद किया जाए।
जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये ....
No comments:
Post a Comment