मोदी, मोदी, मोदी, सारा भारत मोदीमय हो रहा है,
एक करिश्माई व्यक्तित्व, गजब के वक्ता,
जोश और उत्साह से लबालब, चेहरे पर मुस्कराहट,
अपनी बातो से विरोधियो को भी चित्त कर देना,
सबको दोस्ती का पैगाम देना,
जुझारू नेता, विद्वता नहीं लेकिन जमीन से जुड़ा हुआ नेता,
लोगो में जोश भरना और प्रेरणा देने की कला,
अपने व्यवहार से सबको मोह लेना,
यह बात नरेंद्र मोदी को मालुम है।
पहले स्वच्छता अभियान, फिर स्किल डेवलपमेंट, मेडिकल छात्रों से बातचित,
सियाचिन में जाके सैनिको के साथ दिवाली,
जम्मू - कश्मीर में बाढ़पीड़ितो के साथ समय बिताना,
भारत की दशा और दिशा दोनों मोदीजीके हाथो में है।
पूत के पाव तो पालने में ही दिखाई दे जाते है,
शुरुआत अगर ऐसी है तो आनेवाला समय अच्छा ही होगा,
इसमें कोई दो राय नहीं है।
प्रधानमंत्रीजी जनता के साथ चलिए तो जनता भी आपके साथ ही है।
एक करिश्माई व्यक्तित्व, गजब के वक्ता,
जोश और उत्साह से लबालब, चेहरे पर मुस्कराहट,
अपनी बातो से विरोधियो को भी चित्त कर देना,
सबको दोस्ती का पैगाम देना,
जुझारू नेता, विद्वता नहीं लेकिन जमीन से जुड़ा हुआ नेता,
लोगो में जोश भरना और प्रेरणा देने की कला,
अपने व्यवहार से सबको मोह लेना,
यह बात नरेंद्र मोदी को मालुम है।
पहले स्वच्छता अभियान, फिर स्किल डेवलपमेंट, मेडिकल छात्रों से बातचित,
सियाचिन में जाके सैनिको के साथ दिवाली,
जम्मू - कश्मीर में बाढ़पीड़ितो के साथ समय बिताना,
भारत की दशा और दिशा दोनों मोदीजीके हाथो में है।
पूत के पाव तो पालने में ही दिखाई दे जाते है,
शुरुआत अगर ऐसी है तो आनेवाला समय अच्छा ही होगा,
इसमें कोई दो राय नहीं है।
प्रधानमंत्रीजी जनता के साथ चलिए तो जनता भी आपके साथ ही है।
No comments:
Post a Comment