Wednesday, 8 October 2014

अबकी बारी, देश की रक्षा की जिम्मेदारी।

पाकिस्तान कर रहा वार पर वार,
कब तक सहेगा हिन्दुस्तान,
निरपराध लोग मरे जा रहे है,
हर दिन उसकी नापाक गति - विधिया जारी है,

सीज़ फायर का उल्लंघन किया जा रहा है,
उसके नेताओ बिलवाल, शरीफ, मुशर्रफ का बयान जारी है,
वह मार रहा है और हम बकरी ईद की मिठाई भेट कर रहे है,
यह कौन सा रिश्ता भारत निभा रहा है ?

बहुत होगयी बयान - बाज़ी,
अब तो कुछ ठोस कदम उठाओ मोदी सरकार,
जनता ने तुम्हारे वादे पर किया भरोसा,
अब तो है आपकी बारी,
होजाओ पाकिस्तान पर भारी,

महाराष्ट्र, हरयाणा छोड़ निभाओ देश की रक्षा की जिम्मेदारी है।



No comments:

Post a Comment