Wednesday, 17 December 2014

आतंकवाद का मिलकर खात्मा करना चाहिए


सिडनी के वाकये के एक दिन बाद ही पाकिस्तान के पेशावर में बच्चो के स्कूल पर आतंकवादियों का हमला,
यह क्या हो रहा है पाकिस्तान में ? बेनज़ीर भट्टो फिर मलाला और अब बच्चो पर कहर,
आतंकवादियों के लिए जमीन तैयार करने वाले पाकिस्तान को अब तो आतंकवादीओ को शह देना बंद करना चाहिए,


मकड़ी अपने ही बनाये जाल में फस जाती है, वही हाल पाकिस्तान का हो रहा है,
मासूम बच्चो की हत्या की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है,
इससे इंसानियत शर्मशार हुई है,
सारा विश्व इस हमले से स्तब्ध है,
अब तो विश्व के सभी देशो को आगे आ कर और मिल कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा तभी कुछ हो सकता है।
यह घटना भारत के लिए भी खतरे की घंटी है।


No comments:

Post a Comment