Friday 19 December 2014

चिड़िया की ची - ची अब क्यों नहीं सुनाई देती ?


हरे भरे जंगलो को छोड़ कर कुछ चिड़िया आई,
सीमेंट के जंगल यानि शहर घूमने के लिए,
चारो तरफ घूमती - फिरती रही,
कही धुँआ, कही गाड़ियों की आवाज़,
न पानी, न खाना, थक हार गई,
एक जगह पानी दिखा भी तो वह काल - गंदा, पिने की हिम्मत न हुई,



उन्हें क्या पता की इन स्वार्थी मनुष्यों ने,
पानी का उपयोग स्वयं के लिए किया है,
घर बाँधने के लिए पानी, स्विमिंग पूल के लिए पानी,
कारखानो के लिए पानी, फ्लैट में उपयोग के लिए २४ घंटे पानी,

आखिर इन स्वार्थी मनुष्यों के कारण,
चिड़िया दूर उड़ गयी, फिर इन जंगलो (सीमेंट के) में न आने के लिए,
और अब मानव बोल रहा है,
"चिड़िया अब दिखती नहीं है पहले जैसी, उनकी पहले जैसी ची - ची नहीं सुनाई देती, "
उल्टा चोर कोतवाल को डाटे, इसे और क्या कहे।

No comments:

Post a Comment