योग हमारी भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा,
प्राचीन काल से ही ग्रंथो, पुराणो, मुनियो - तपस्वियों के माध्यम से हम योग के महत्त्व के बारे में जानते रहे है,
आज के इस भाग - दौड़ की जिंदगी तथा मानसिक शान्ति के लिए योग अतयंत आवश्यक है,
यह हमारे शरीर ही नहीं हमारे मन को भी चुस्त - दुरुस्त रखता है।
अच्छी जीवन शैली के लिए योग को अपनाना चाहिए,
मोदीजी का अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विश्व योग दिवस मानाने के प्रयास में सफल होना वाकई कबीले तारीफ़ है,
इस से भारत को एक नई उपलब्धि हासिल हुई है,
No comments:
Post a Comment