Friday, 19 December 2014

ढोंगी महात्माओ से सावधान।

आसाराम बापू, रामपाल इन लोगो को भगवान किसने बनाया ?
साधू - संतो और महात्माओ को गुरु मानना ठीक है, पर ईश्वर ?
यही कारण है की उनका पतन होने लगा,
अहंकार ने तो महाविद्वान, वेदो का ज्ञाता, शिव के भक्त, रावण को भी विनाश के मार्ग पर ला खड़ा कर दिया,
तो यह आजकल के ढोंगी, बनावटी, लालची साधू किस खेत की मूली है। 
गलती इनसे ज्यादा तो इन्हे भगवान मानने वालो और अंध भक्ति करने वालो की है,
मनुष्य को अगर ईश्वर बना दिया जायेगा तो इसका यही परिणाम होगा। 


No comments:

Post a Comment