आजकल सीरियल चलने के लिए भूतो सहारा लिया जा रहा है
कभी किसी का भूत किसी में आजाता है और वो आत्मारुपी भूत
कभी बोतल में बंद किया जाता है तो कभी झाड़-फूक वाले को बुलाकर उसका सामाधान किया जाता है
सीरियल को आगे बढ़ने के लिए बिना सर पैर की बात डाल दिया जाता है
शायद एक दिन ऐसा भी आएगा की असली आत्माएं इन सीरियलों में एक्टिंग करने लगेगी
सीरियल में जान डालने के लिए भूत और आत्मा की नहीं
अच्छी कहानी की ज़रूरत है जो देखने को नहीं मिलता
No comments:
Post a Comment