गणतंत्र दिवस पर ओबामा का भारत में स्वागत,
एक दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का राष्ट्रपति
तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री
ओबामा और मोदी की दोस्ती कोई नया पैगाम दे
अमेरिका और भारत दोनों को ऐसी अपेक्षा है
सभी का विकास और आतंकवाद खत्म करने के लिए,
रणनीति बनाना इन दोनों का फ़र्ज़ है
भारत का जनतंत्र और गणतंत्र तो विश्व के लिए एक मिसाल है
जो एक चायवाले को प्रधानमंत्री बना देता है
तो दूसरा एक आम आदमी अरविन्द केजरीवाल कफ और मफलर के साथ
प्रधानमंत्री को भी टक्कर देने को तैयार
यही तो लोकतंत्र की विशेषता है
और ओबामा को यह भली-भाती मालूम है
तभी तो गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे है ।
No comments:
Post a Comment