Monday, 19 January 2015

स्कूल की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम है??




पाकिस्तान के सैनिक स्कूल में हुए नराधम कृत्या के बाद भी हमारे भारत के स्कूल की सुरक्षा को किस दृष्टि से लिया जा रहा है।

स्कूल के गेट पर एक गार्ड तैनात  है वह भी बिना हथियार के  ऐसे में इन्हे निशाना बनाना तना आसान है,

बच्चो और शिक्षको की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने की ज़रूरत है  क्योकि इन आतंकवादियों तो दीन-ईमान होता नहीं  इनकी गोली कब किसे निशाना बनाएगी कोई नहीं जानता । 

No comments:

Post a Comment