कमल ने किया कमाल ,हाथ का साभने छोड़ा साथ,
झाड़ू तो वाही है पर अब केजरीवाल की जगह मोदी के हाथ,
स्वछता अभियान शुरू है ,दूसरी पार्टियो का भी सफाया हो रहा है,
जोड़ तोड़ कर साथ की मुहीम चल पड़ी है,
भाजपा को अब किसी पार्टी का साथ नहीं,
अपने दम पर दम दिखाना है ,कमल को सब जगह खिलना है,
दिल्ली के दंगल में भारी बहुमत से जीत कर आना है,
राजनीतिक दलदल से ऊपर उठकर स्वच्छ साफ़ सुशासन चलाना है ।
No comments:
Post a Comment