परोपकार के समान कोई दूसरा धर्म नहीं। कुछ को ईश्वर और भाग्य ने बहुत कुछ दिया है पर वे किसी में बाँटना नहीं चाहते। प्रकृति का नियम है तुम जितना दूसरो को दोंगे प्रकृति दुगने रूप में लौटाएगी अगर आप संपन्न है, घड़ा भरा है तो कुछ निकाल कर दूसरों की मदद करने से काम नहीं हो जाएगा।
हाल का उदाहरण सलीम खान की बेटी और सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी जिस धूमधाम से हुई उससे कौन इनकार कर सकता है। यह बच्ची रास्ते पर रोती हुई मिली और उसको गोद लेकर सलीम साहब ने उसकी दुनियाँ ही बदल दी। वैसे भी पूरा खान - खानदान इंसानियत की मदद के लिए जो करता है, उसकी सराहना की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment