हम भारत से हमेशा क्यों हार जाते है, पाकिस्तान सोचता होगा।
खेल को खेल की भावना से लेना, युद्ध की भावना से नहीं।
जहाँ युद्ध की भावना आई, क्रोध - उग्र रूप धारण कर लेता है।
सारी शक्ति क्रोध और बदले की भावना में बह जाती है।
भारतीय कप्तान तो मिस्टर कूल है और भारत भी।
इसीलिए जीत हमेशा हमारी होती है।
No comments:
Post a Comment