१४ फरवरी, जीत का जश्न है यारों,
मौज - मजा - मस्ती, आतिशबाजी, पटाखे,
सबके साथ आनंद मनाओ।
विराट ने अपना विराट रूप दिखाया,
छक्के, चौके जड़ पाकिस्तान के छक्के छुड़ाये।
यह तो धोनी की टीम है,
जिसका नहीं है कोई तोड़,
आज तक वर्ल्ड कप में भी कभी नहीं हारा भारत।
छठा क्रिकेट मैच जीतकर पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला दिया।
सभी की उमीदों पर खरा उतरने वाला,
कटिरभाई व्यक्तित्व का नाम है माही,
वेल डन माही।
No comments:
Post a Comment