नन्ही चींटी सौ बार फिसलती है, पर हार नहीं मानती,
क्यों जरूरी है की हमेशा गिरना और गिर कर उठना,
क्यों नहीं एक ही बार में ऊपर चढ़ने का संकल्प लिया जाए,
और प्रयत्न किया जाए,
जिंदगी में जो मौका मिला है उसका भरपूर इस्तेमाल किया जाये,
ऐसा न हो की आये हुए मौके को गँवा दे और बाद में प्रयत्न ही करते रहे।
No comments:
Post a Comment