काला रंग, रंगो में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है।
वकील का काला कोट, सेलिब्रिटी भी काले को ज्यादा पसंद करते है।
गंदा हो जाए या धब्बे पड़ जाए तो भी जल्दी पता नहीं चलता।
किसी भी रंग के कपडे के साथ मैच कर लो,
काला पर्स, काला फुटवेअर कभी भी उपयोग करो,
पर कुछ अंधविश्वासी काले रंग को हव्वा बनाये हुए है।
कुछ विशिष्ट लोगों में तो काला रंग पहनना अपशकुन माना जाता है।
कभी - कभी ज्योतिषी भी काले रंग से दूर रहने की सलाह देते है।
लोग भूल जाते है कि सर के बाल तो काले ही है,
जिसको बरक़रार रखने के लिए न जाने कितने जतन किये जाते है।
अतः कुदरत का हर रंग खूबसूरत है, उससे परहेज करना या अपशकुन समझना उचित नहीं।
No comments:
Post a Comment