Tuesday, 12 May 2015

कब तक भूकम्प के झटके आते रहेंगे??


प्रकृति का प्रकोप क्यों हो रहा है इसके लिए मनुष्य ही जिम्मेदार है
सारे संसार में ग्लोबल वार्मिंग के कारण ऐसी आपदाए आरही है
आग,भूकम्प,बाढ़ ,तूफ़ान ,जान-माल की हानि
इतने वैज्ञानिक साधनो -उपकरणों के बावजूद प्रकृति के आगे लाचार मनुष्य कुछ नहीं कर पा रहा
केवल भविष्यवाणी के सिवाय
ऐसे समय में ईश्वर ही बचा सकता है अत: सर्वशक्तिमान ईश्वर से यही प्रार्थना करे
की इन प्राकर्तिक आपदाओ से मनुष्य जाती को बचाये ।



No comments:

Post a Comment