Sunday, 25 October 2015

मम्मी मैं मरने जा रहा हूँ एक बालक का पत्र

पिछले दिनो टी वी पर एक खबर दिखाई जा रही थी बच्चे की आत्महत्या की साथ में पत्र पर गणित और विषय के अंक भी लिखे थे इतना तनाव वह भी ७-८ वी के बच्चे में
अगर बच्चा पढाई में अव्वल न हो तो क्या हुआ किसी और में होगा पर मरना तो हल नहीं
एक दिन एक बच्चा घर आकर एक पेपर मॉ को देते हुए कहता है कि टीचर ने आपके लिए दिया है
मॉ ने ऑसू भरे ऑखों से उस पत्र को अपने बेटे के सामने पढा कि आपका बेटा बहुत जीनियस है यह स्कूल बहुत छोटा है इतने अच्छे टीचर नहीं है जो उसे योग्य ट्रेनिग दे सके इसलिए आप स्वंय उसे देखिए
बहुत वर्षों बाद उस मॉ का देहांत हो चुका होता है पर उसका बेटा सदी का एक बडा आविष्कारक बन चुका होता है
अचानक एक दिन वह अपनी पारिवारिक चीजों को देख रहे होते है डेस्क के कोने में एक मुडा हुआ पेपर दिखता है खोल कर देखा तो उस पर लिखा था
आपका बेटा addled यानि mentali ill  है और हम अपने स्कूल में उसे रख नहीं सकते
वह बच्चा कौन था  ं थामस एडिसन
एडिसन घंटों रोते रहे और उन्होंने अपनी डायरी में लिखा
Thomas Alva adisan was an addled child that by the her mother become the genius  of the country
जरा सोचिए कितना महत्तवपूर्ण है पैरेन्टस का अपने बच्चो पर विश्वास

No comments:

Post a Comment