Friday, 2 October 2015

सदी के दो महान व्यक्ति --गॉधी जी और शास्री जी

आज दोनों महान व्यक्तियों की जन्मतिथी है
सादा जीवन ,उच्च विचार के ये दोनों नेता रहे हैं
गॉधी जी ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया तो शास्री जी ने जय जवान ,जय किसान का नारा दिया
एक बैरिस्टरी करने विदेश गये तो दुसरे ने तैर कर गंगा पार करते अपनी पढाई पूरी की
एक को राष्ट्र पिता की उपाधि मिली तो दूसरे को प्रधानमंत्री का पद
पर ये दोनों नेता राजनीति के माहिर खिलाडी थे
गॉधी ने नमक ,कपडा और सत्याग्रह को अपना हथियार बनाया जिसके माध्यम से वे भारत के घर घर में पहुँचे
लाल बहादूर शास्री ने भारत की रीढ की हड्डी किसानो को और देश की रक्षा में तैनात जवानों को अहमियत दी
ऐसे अहिंसा के पुजारी कभी कभी ही जन्म लेते हैं
एसे गुदडी के लाल भी कभी कभी ही जन्म लेते हैं
आज के नेताओ को सोचना चाहिए
ये वे हैं जिन्होने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित किया
एक आदर्श स्थापित किया है
दोनों महान नेताओं को शत शत नमन.

No comments:

Post a Comment