Saturday, 3 October 2015

Kis kisko payar karu किस किसको प्यार करू

वैसै तो यह कॉमेडी के बादशाह कपिल की पहली फिल्म है वह अच्छे और भोले भाले भी लगे हैं
अब्बास मस्तान ने इस फिल्म को अलग अंदाज में पेश किया है और वे लोगो का मनोरंजन करने में कामयाब भी रहे है
दर्शक अंत तक फिल्म से बँधा रहता है हँसता रहता है
वह ऊबता नहीं
सभी कलाकारों जैसे विक्रम ,अरबाज सु्प्रिया ने अपना रोल अच्छी तरह से निभाया है
पर फिल्म में जिस तरह का वजन होना चाहिए वह नही दिखाई देता
कुछ नयापन नही लगता ऐसा लगता है हम कॉमेडी नाइट कपिल देख रहे है
वही अंदाज ,कुछ अलग सा नया सा नजर नहीं आता
दूसरी यह बात भी गले से नहीं उतरती कि एक व्यक्ति
एक साथ तीन ंतीन पत्नियों को आलीशान तरीके से रखता है वह भी नौकरी पेशा आदमी
शायद कपिल की जगह कोई अक्षय कुमार जैसा हीरो होता तो कुछ नयापन लगता
इस फिल्म में कोई संदेश भी नही है
एक साधारण दर्जे की फिल्म है
हॉ परिवार के साथ और मनोरंजन के लिए तथा हँसने के लिए एक बार देखने लायक है

No comments:

Post a Comment