Sunday, 25 October 2015

छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन ?

मुंबई के कुर्ला इलाके के एक होटल में आग लगी और सब खत्म
शानदार और सुनहरा भविष्य धू- धू कर जल उठा
मरने वाले इंजीनियरिंग केछात्र थे
खाना खाने गए थे खुश होकर सेल्फी निकाल रहे थे
मौत इस तरह दबे कदमों से आएगी और उन्हे सचेत भी नहीं होने देगी
एक धमाका हुआ और संभलने का मौका भी न मिला
इसका जिम्मेदार कौन है???जो बच्चे खाना खाना गए थे वे या फिर होटल मालिक या नजायज तरीके से काम चलने देने वाला प्रशासन
मालिक ,वेटर सब अपनी जान बचाकर भाग गए
ऐसे अनधिकृत होटल हर इलाके में बने हैं
सुरक्षा कारणों को नजर अंदाज कर धडल्ले से व्यापार चल रहा है
उनको लाइंसेंस कैसे मिला 
फायर और सेफ्टी का इंतजाम बराबर है या नहीं
अब प्रशासन भी सचेत हुआ है और तोडक कारवाई चल रही है
लोगों की जान इतनी सस्ती नहीं है कि कुछ चंद लोग अपने फायदे के लिए जीवन से खिलवाड करे
ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए और कडी कारवाई करना चाहिए

No comments:

Post a Comment