Friday, 13 November 2015

भाई दूज - बहन भाई के अटूट बंधन का त्योहार

भाई दूज है  बहन -भाई के प्रेम का त्योहार
हर बहन इस दिन की प्रतीक्षा करती है
दीपावली के समय आने वाला यह त्योहार नारी के महत्तव को उजागर करता है
किसी न किसी रूप में नारी की शक्ति को दर्शाता है
चाहे वह मॉ लक्षमी की पूजा हो धन धान्य के लिए
मॉ काली की पूजा शक्ति के लिए
मॉ सरस्वती की पूजा शिक्षा के लिए
मॉ ,बहन ,पत्नी और बेटी के रूप को नकारा ही नहीं जा सकता
इनसे ही घर की रौनक रहती है
आज बेटियों को गर्भ में मारा जाना कितना शर्मनाक है
हमेशा सलामती की दुआ करने वाली बहनों का भाई के जीवन में कितना महत्तव है
जीवन में सब कुछ मिल जाता है पर सहोदर भाई-बहन नही
कहा जाता है कि नीम कितनी भी कडवी हो
तो छॉव ही देती है और भाई कितना भी बैरी क्यों न हो अपनी बहन का बुरा नही चाहेगा
आज लोग दूसरे लोगों में अपनी खुशी ढूढते हैं पर यह तो रक्त का संबंध है जो ऊपर से ही बना हुआ है
बनाये हुए संबंध टूट सकते हैं पर यह नहीं
इसलिए हर भाई- बहन का कर्तव्य है कि एक -दूसरे का सम्मान करें और इस संबंध को दिल से निभाए

No comments:

Post a Comment